Read : उत्तराखंड में प्रथम

Posted on :- 2020-11-24 11:15:57
उत्तराखंड में प्रथम
1→उत्तराखंड में प्रथम मुख्यमंत्री→नित्यानंद स्वामी
2→उत्तराखंड में प्रथम निर्वाचित सरकार में मुख्यमंत्री →नारायण दत्त तिवारी
3→उत्तराखंड में प्रथम राज्यपाल →सुरजीत सिंह बरनाला
4→उत्तराखंड में प्रथम विधानसभा अध्यक्ष →प्रकाश पन्त
5→उत्तराखंड में प्रथम निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष →यशपाल आर्या
6→उत्तराखंड में प्रथम प्रोटेम विधानसभा अध्यक्ष →काजी मोईनुद्दीन
7→उत्तराखंड में प्रथम मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय → अशोक देसाई
8→उत्तराखंड में प्रथम महाधिवक्ता → ललिता प्रसाद नैथानी
9→ उत्तराखंड में प्रथम राज्य योजना के उपाध्यक्ष →भारत सिंह रावत
10→उत्तराखंड में प्रथम महिला संसद → इला पन्त (1998 बीजेपी)
11→उत्तराखंड में प्रथम महिला आयोग की अध्यक्षा → डा० (श्रीमती) संतोष चौहान
12→उत्तराखंड में प्रथम लोकायुक्त → न्यायमूर्ति सैयद हैदर अब्बास रजा
13→उत्तराखंड में प्रथम राज्य उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष → के. डी. शाही
14→उत्तराखंड में प्रथम लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष → श्री एन०पी० नैथानी
15→उत्तराखंड में प्रथम महिला सदस्य सदस्य लोक सेवा आयोग → सुधा पांडे
16→उत्तराखंड में प्रथम पहली महिला पुलिस महानिदेशक → कंचन चौधरी भट्टाचार्य
17→उत्तराखंड में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी →कालू महरा (बिसुंग गाँव (चंपावत))
18→उत्तराखंड से जेल जाने वाली पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी कौन है → बिशनीदेवी शाह
19→उत्तराखंड में प्रथम महिला माउन्ट एवरेस्ट में चढ़ने वाली → बछेंद्री पाल
20→उत्तराखंड में प्रथम स्वर्ण पदक एशियाड (1962)→पदम बहादुर मल्ल (मुक्केबाजी)
21→उत्तराखंड में प्रथम भारत रत्न प्राप्तकर्ता → पं. गोविन्द वल्लभ पन्त 1957
22→उत्तराखंड में प्रथम ज्ञानपीठ पुरूस्कार → सुमित्रा नन्दन पन्त 1968 में चिदम्बरा)
23→उत्तराखंड में विक्टोरिया क्रास विजेता → दरवान सिंह नेगी
24→उत्तराखंड में परमवीर चक्र विजेता → मेजर सोमनाथ शर्मा (मरणोपरांत)
25→उत्तराखंड में प्रथम जिसने अपना शोध कार्य हिंदी भाषा में लिखा →मुरली मनोहर जोशी
26→उत्तराखंड में प्रथम एशियाड पदक जीतने वाला व्यक्ति → हरी सिंह (रजत पदक)
27→उत्तराखंड में प्रथम आई. ए. एस. →ज्योति राव पाण्डेय
28→उत्तराखंड में प्रथम अंग्रेज़ कमिश्नर →एडवर्ड गार्डनर (1815)
29→उत्तराखंड में प्रथम सर्बेयर →प. नैन सिंह
30→उत्तराखंड में प्रथम व्यक्ति जिसने फूलों की घाटी का वर्णन किया →फ्रैंक स्माईथ(1841)
31→उत्तराखंड में प्रथम अंग्रेज़ जिसे नैनीताल की खोज का श्रेय है → पी. बैरन
32→उत्तराखंड में प्रथम उत्तरांचली जिसे व्यास सम्मान प्राप्त हुआ →रमेश चन्द्र शाह
34→उत्तराखंड में प्रथम पर्यावरण विद रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित →चण्डीप्रसाद भट्ट(1982)
35→उत्तराखंड में प्रथम प्रकाशित होने वाला पत्र (हिंदी)→ समय विनोद (1868) (सम्पादक - जयदत्त जोशी)
36→उत्तराखंड में प्रथम प्रकाशित होने वाला पत्र →द हिल्स (मसूरी) (अंग्रेजी)
37→उत्तराखंड में प्रथम उत्तराखंडी जो भारतीय थल सेना में अध्यक्ष बना → जनरल विपिन चंद्र जोशी (1993-94)
38→उत्तराखंड से प्रथम उत्तराखंडी जो भारतीय गणराज्य में राज्यपाल → बी. डी. पाण्डेय
39→उत्तराखंड में प्रथम वनजाति का निर्वाचित विधायक → गगन सिंह रजवार
40→उत्तराखंड में प्रथम व्यक्ति जिसने पृथक राज्य की माँग उठायी → पी. सी. जोशी
41→उत्तराखंड में प्रथम अध्यक्ष उत्तराखंड के प्रथम क्षेत्रीय दल यू. के. डी. →डा. देवी दत्त पन्त
42→उत्तराखंड में प्रथम सेन्य रेजीमेंट →कुमांऊ रेजीमेंट
43→उत्तराखंड में प्रथम उत्तराखंड मूल का भारतीय क्रिकेटर बल्लेबाज एवं विकेटकीपर → एम. एस. धोनी
44→उत्तराखंड में प्रथम अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग→गिरीश टम्टा
45→उत्तराखंड में प्रथम कृषि विश्वविधालय → जी. बी. पन्त कृषि एवं प्रोधिगिकी विश्वविधालय पंतनगर (1960)
46→उत्तराखंड में प्रथम माइक्रोसॉफ्ट आई. टी. अकादमी → देहरादून
47→उत्तराखंड में प्रथम आई. आई. टी. → रूड़की
48→उत्तराखंड में प्रथम व्यक्ति जिसे विधान सभा हेतु मनोनीत एंग्लो इंडियन →रस्सेल बैलेंटाईन गार्डनर
49→उत्तराखंड में प्रथम भारतीय थल सेनाध्यक्ष कुमांऊ रेजिमेंट से →जे. एस. एम. नागेश
50→उत्तराखंड में प्रथम कुमाऊंनी फीचर फिल्म →मेघा आ, निर्माता -श्री जीवन बिष्ट(1987)
51→उत्तराखंड में प्रथम गढ़्वाली फीचर फिल्म → जग्वाल, मई-1983, निर्माता- श्री पराशर गौड़
52→उत्तराखंड में प्रथम रेजीमेंट जिसे राष्ट्रपति द्वारा सर्वप्रथम कलर प्रदान किया गया →कुमांऊ रेजिमेंट
53→उत्तराखंड में प्रथम उत्कृष्ट विधायक पुरूस्कार प्राप्तकर्ता → प्रकाश पन्त ( 2010)
54→उत्तराखंड में प्रथम पदम विभूषण → डॉ. घनानंद पाण्डेय 1969 (विज्ञान)
55→उत्तराखंड में प्रथम पदम भूषण → कमलेन्दुमती शाह 1958 समाज सेवा
56→उत्तराखंड में प्रथम पदम श्री → लक्ष्मण सिंह जंगपांगी 1959
57→उत्तराखंड में प्रथम राष्ट्रीय वीरता पुरूस्कार → हरीश राणा(2003) उत्तरकाशी
58→उत्तराखंड में प्रथम हिंदी साहित्य पुरूस्कार → रस्किन ब्रांड 1992
59→उत्तराखंड में दूसरा हिंदी साहित्य पुरूस्कार → लीलाधर जुगड़ी 1997
60→उत्तराखंड में प्रथम द्रोणाचाय पुरुस्कार → हंसा मनराल 2001
61→उत्तराखंड में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज → श्री जसपाल राणा
62→उत्तराखंड मे जन्मे पहले आदमी नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित → डाक्टर – श्री राजेंद्र पचौरी 2007 Nobel Peace
63→उत्तराखंड में प्रथम भारतीय थल सेना के पहले उप सेनाध्य्क्ष थे → ले० जनरल गजेन्द्र सिंह रावत ये देवलथल, पिथौरागढ़ के हैं
64→उत्तराखंड में प्रथम नगर निगम → देहरादून
65→उत्तराखंड की पहली मेयर → श्रीमती मनोरमा शर्मा.
66→उत्तराखंड में प्रथम भूगर्भ शाष्त्री है, → प्रो० के०एस० वल्दिया पद्मश्री भी मिल चुका है
67→उत्तराखंड में प्रथम राजा → “महाराज शालिवाहन देव” राजधानी कार्तिकेयपुर। (जोशीमठ)
68→उत्तराखंड का पहला राजवंश → कत्यूरी राजवंश
69→उत्तराखंड का ऎसा प्रथम राजवंश है, → पंवार राज वंश (टिहरी के राजा) जिसने लगातार 60 पीढ़ियों तक अपनी रियासत में राज किया। 7 वीं शताब्दी में इस राजवंश की स्थापना हुई थी।
70→उत्तराखंड से संबंधित पहली वेबसाइट→ (www.uttarakhand.org) थी। जिसकी स्थापना कनाडा में बसे उत्तराखण्ड मूल के श्री राजीव रावत ने की।
71→उत्तराखंड के पहले साहित्यकार, कवि और चित्रकार थे →मौलाराम। उनके द्वारा बनाये गये कई चित्र आज भी अहमदाबाद, कलकत्ता और लखनऊ के संग्रहालयों में हैं। उनके द्वारा रचित ग्रन्थ आज भी हैं, यथा- गढ़राजवंश और रणबहादुर चन्द्रिका।
72→उत्तराखंड से यू०पी० कौंसिल में सबसे पहले मेंबर → लाला मोहनलाल शाह
73→उत्तराखंड की प्रथम महिला पार्षद (नगर पालिका मे) → श्रीमती राजकुमारी आनन्द (1974, देहरादून नगर पालिका, रेसकोर्स क्षेत्र)।
74→उत्तराखंड का अपना प्रथम बैंक → नैनीताल बैंक आफ इण्डिया जिसकी स्थापना 1922 में भारत रत्न स्व० श्री गोबिन्द वल्लभ पंत जी ने की थी।
75→उत्तराखंड की “जागर” गाने वाली प्रथम महिला → श्रीमती बसन्ती बिष्ट”
76→उत्तराखंड विधान सभा की पहली उपाध्यक्ष → श्रीमती विजय बड़थ्वाल
77→उत्तराखंड में प्रथम परखनली शिशु ( Test-tube baby ) का जन्म 13 जून 2001 को सैनी आईo वीo एफo फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर देहरादून में हुआ.
78→उत्तराखंड पहला बायो-गैस बिजलीघर → कुमाऊं
79→उत्तराखंड से माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पहले न्यायाधीश → श्री प्रफुल्ल चन्द्र पन्त
80→उत्तराखंड के प्रथम व्यक्ति जो दो प्रदेशों के मुख्यमंत्री → श्री नारायण दत्त तिवारी
81→उत्तराखंड से पहली महिला मेजर जनरल → माया टमटा
82→उत्तराखंड की पहली महाधिवक्ता → ललिता प्रसाद नैथानी
83→उत्तराखंड की पहली महिला कुलपति → प्रो. सुशीला डोभाल
84→उत्तराखंड में प्रथम गाँधी कम्युनिटी अवार्ड प्राप्तकर्ता उत्तराखंडवासी →स्वामी राम
85→उत्तराखंड से प्रथम पद्मश्री प्राप्तकर्ता→ छत्रपति जोशी (वायरलेस विशेषज्ञ)
86→उत्तराखंड के प्रथम व्यक्ति जिन्होनें कॉमनवेल्थ खेल में पदक प्राप्त किया? → हरीसिंह (1958–मिडिलवेट ग्रुप में कांस्य)
87→उत्तराखंड से कॉमनवेल्थ एवं सैफ खेलों में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाले व्यक्ति → जसपाल राणा
88→उत्तराखंड से प्रथम सौन्दर्य ख़िताब (मिस इंडिया अर्थ) प्राप्तकर्ता महिला है→ निहारिका सिंह (2005)
89→उत्तराखंड राज्य से पहली बार जेल जाने वाले स्वतंत्रता सेनानी हैं → मोहन सिंह मेहता
90→उत्तराखंड से भारत के प्रथम नौसेना अध्यक्ष कौन थे → देवेंद्र जोशी
91→उत्तराखंड में प्रथम एवरेस्ट पर चढ़ने वाले व्यक्ति कौन हैं → हरिश्चंद्र सिंह रावत (29 मई 1965)
92→उत्तराखंड राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी → मार्ग्रेट अल्वा
93→उत्तराखंड में प्रथम कमिश्नर जिसने सर्वप्रथम उत्तराखंड भू व्यवस्था स्थापित की →ट्रेल
94→उत्तराखंड में अंतिम कमिश्नर जिसने सर्वप्रथम उत्तराखंड भू व्यवस्था स्थापित की →इबटसन(स्वतंत्रता से पहले)
95→उत्तराखंड में गंगोत्री तथा यमुनोत्री पहुँचने वाले प्रथम यूरोपीय → J. B. फ्रेजर
96→उत्तराखंड की प्रथम खेल नीति→16 जनवरी 2006
97→उत्तराखंड की प्रथम जल विधुत परियोजना कौन सी है→ ग्लोगी परियोजना मै मसूरी,3 मेगा→वाट (1906-07)
98→उत्तराखंड में प्रथम आर्य नरेश कौन थे → दक्ष प्रजापति
99→उत्तराखंड में प्रथम चन्द्रवंश का प्रथम राजा कौन था → पुरूरवा
100→उत्तराखंड में प्रथम कुमाउनी भाषा के प्रथम कवि कौन थे → लोकरत्न पंत
101→उत्तराखंड के गढवाल क्षेत्र के प्रथम विधायक कौन थे→ कुशलानन्‍द गैरोला
102→उत्तराखंड के राज्य आदोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली प्रथम महिला → तुलसी रावत।
103→उत्तराखंड के प्रथम पत्र सम्पादक → सदानंद सनवाल (अल्मोड़ा अखबार)
104→उत्तराखंड टिहरी रियासत के प्रथम शासक का नाम → सुदर्शन शाह
105→उत्तराखंड की प्रथम शासक महिला → ललिता बैश्णव चन्दोला
106→उत्तराखंड में पहला दलित समाचार पत्र→समता
107→उत्तराखंड के पहले समाजिक संगठन का नाम→ अल्मोड़ा डिबेटिंग क्लब
108→उत्तराखंड कुमाऊँ की प्रथम कृत्रिम झील→ जनवरी 2016 में बैजनाथ झील गोमती नदी बागेश्वर में
109→उत्तराखंड की प्रथम मिस इण्डिया वर्ल्डवाइड सुंदरी कौन थी→ रितु उपाध्याय(1977)
110→उत्तराखंड का प्रथम डिजिटल गांव का दर्जा प्राप्त हुआ → "घेस गांव (चमोली)
111→उत्तराखंड में प्रथम भारतीय कुमाऊँ कमिश्नर कौन था → सी एल मेहता
112→उत्तराखंड में प्रथम वृक्ष मित्र पुरुस्कार →गोरा देवी(1986)
113→उत्तराखंड में चित्रकला के क्षेत्र में पदम् श्री पाने वाले प्रथम व्यक्ति → रणबीर सिंह बिष्ट(1991)
114→उत्तराखंड में प्रथम कैशलेस नगरपालिका→ ऋषिकेश
115→उत्तराखंड में पन्तनगर विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति → डॉ. केनेथ एंथनी पार्कर स्टीवेंसन
116→उत्तराखंड का प्रथम "म्यूजिक वीडियो अलबम" → "झुम्पा" (निर्माता- गणेश वीरान)
117→उत्तराखंड की प्रथम औषधि विश्लेषण प्रयोगशाला की स्थापना →पंतनगर
118→उत्तराखंड में प्रथम हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग कॉलेज →उत्तर:- टिहरी (एशिया का भी)
119→उत्तराखंड में प्रथम गीतकार व गायक होने का श्रेय प्राप्त है →उत्तर:- गोपाल बाबू गोस्वामी
120→उत्तराखंड में प्रथम कन्जर्वेंशन रिजर्व → डाक पत्थर देहरादून
121→उत्तराखंड में प्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रही → जगमोहन सिंह नेगी (पौड़ी)
122→उत्तराखंड में प्रथम गढ़वाली रचना → गोरखवानी
123→उत्तराखंड में प्रथम "मैथोडिस्ट चर्च" की स्थापना कहां की गई → "नैनीताल में" (1858 में 'पादरी विलियम बटलर' द्वारा (भारत में भी प्रथम)
124→उत्तराखंड का "प्रथम ईको पार्क" →"सूखाताल, नैनीताल" "ईको केव पार्क”
125→उत्तराखंड का प्रथम एकीकृत औद्योगिक विकास निगम है― "सिडकुल
126→उत्तराखंड के प्रथम अशोक चक्र प्राप्तकर्ता व्यक्ति कौन हैं? – भवानीदत्त