Importent FAQ.
प्रश्न- क्या मैं कोई निःशुल्क (Free) टेस्ट दे सकता हूँ ?
उत्तर- जी हां ! आप Demo के रूप में free of Cost टेस्ट दे सकते हैं प्रत्येक पैकेज में आपको 4 टेस्ट निशुल्क दे सकते हैं।
प्रश्न- खरीदी गई टेस्ट सीरीज को मैं कब तक एक्सेस कर सकता हूँ ?
उत्तर- यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने दिन की सदस्यता ली है। अगर आपने 1 माह की सदस्यता ली है तो 1 माह तक, अगर 3 माह की सदस्यता ली है तो आप 3 माह तक, और अगर 6 माह की सदस्यता ली है तो 6 माह तक इन प्रश्न पत्रों को हल कर सकते हैं।
प्रश्न- मैं फीस का भुगतान कैसे कर सकता हूँ ?
उत्तर- आप फीस का भुगतान वेबसाइट या एप्प में Buy Package के विकल्प पर जाकर कर सकते हैं। अगर इसमें किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप हमें Google Pay/Phone Pay/UPI के माध्यम से निर्धारित फीस का भुगतान कर सकते हैं।
प्रश्न- मैं एक प्रश्न पत्र (Online Test) को कितनी बार हल (Attempt) सकता हूँ ?
उत्तर- आप अपनी सदस्यता समाप्त होने से पहले किसी भी ऑनलाइन टेस्ट को असीमित संख्या में Reattempt कर सकते हैं, एक टेस्ट को अधिक बार हल करेंगे तो यह आपके रिवीजन के लिए बेहतर है।
प्रश्न- मेरे लिए यह टेस्ट सीरीज क्यों लाभदायक है ?
उत्तर- अगर आप उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो, यह टेस्ट सीरीज आपके लिए लाभदायक ही नहीं अनिवार्य भी है।
• सभी प्रश्न पत्र हमारी विशेष टीम द्वारा UKSSSC के पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किये गए हैं जिनका परिणाम हाल ही में हुई परीक्षाओ में शानदार रहा है।
• प्रश्नो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है तथा प्रश्नो का संकलन प्रमाणिक पुस्तकों से किया गया है।
• उत्तराखण्ड सामान्य अध्ययन के प्रश्नो पर विशेष ध्यान दिया गया है, प्रश्नो का संकलन उत्तराखण्ड राज्य की प्रमाणिक पुस्तकों जैसे- राजेंद्र बलोदी, अजय रावत, डीडी शर्मा, यशवंत कठोच, मेहरबान गुंसाई आदि से किया गया है, जो कि राज्य की परीक्षाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है।
• जिन प्रश्नो को विवरण देना जरूरी है उत्तर कुंजी में उत्तर के साथ उसका विस्तृत विवरण भी दिया जाता है। • अगर आपको किसी भी प्रश्न में कोई संशय (Doubt) होता है, तो आप हमें Whatsapp के माध्यम से सूचित कर सकते हैं या अपने डाउट पूछ सकते हैं।
• उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हाल ही में समुह ग की परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से करवाया जा रहा है इस दृष्टि से हमारी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
• ऑनलाइन टेस्ट देने के तुरंत बाद आप अपना स्कोर देख सकते हैं, सभी विद्यार्थियों में अपनी रैंक देख सकते हैं व खुद का टॉपर के साथ मूल्यांकन (Comparison) कर सकते हैं, पेपर देने के तुरंत बाद ही आप उत्तर कुंजी (Answer Key) देख सकते हैं।
• हमारा पूरा प्रयास है कि जो युवा/युवतियां राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें देहरादून जैसे शहरों में हो रहे प्रश्न पत्रों/प्रेक्टिस पेपर्स की कमी महसूस न हो वही गुणवत्ता व स्तर उन्हें मिल सके।
Expires on: June 6, 2024
Expires on: June 20, 2026
Expires on: December 31, 2023
Expires on: July 26, 2029
Expires on: December 31, 2023
Expires on: July 10, 2024
Expires on: July 11, 2024
Expires on: September 26, 2029
Expires on: September 14, 2029
Expires on: September 13, 2029
Expires on: September 12, 2029
Expires on: September 13, 2029
Copyright © 2013-21 ScoreExam.com