Read : देवस्थानम बोर्ड पर उत्तराखंड सरकार को राहत, सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की

Posted on :- 2020-07-21 16:21:10
Source :- UK TOPPERS

 

क्या है चार धाम देवस्थानम एक्ट?
सरकार ने चारो धामों में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार धाम समेत कुल 51 मंदिरों के रखरखाव, बुनियादी सुविधाओं और ढांचागत सुविधाओं के लिए देवस्थानम बोर्ड का गठन किया. मुख्यमंत्री को इसका अध्यक्ष, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री को उपाध्यक्ष और गढ़वाल मंडल के मंडालायुक्त को CEO की जिम्मेदारी दी गई.  मुख्यसचिव, पर्यटन सचिव, वित्त सचिव को इसका पदेन सदस्य नियुक्त किया गया. इसके अलावा भारत सरकार के संस्कृति विभाग के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी को भी पदेन सदस्य नियुक्त किया गया. टिहरी रियायत के के सदस्य को भी बोर्ड में नामित किया गया. सनातन धर्म का पालन करने वाले 3 सांसद और 6 विधायक भी बोर्ड में नामित होते हैं. इस बोर्ड का वास्तविक मकसद यात्रा की व्यवस्था को बेहतर किया जाना है.

Uttarakhand, "Uttarakahand Char Dhaam Devasthanam Board

IMPORTENT FOR EXAM.

To manage and rejuvenate, Chardham and ancient temples situated in Uttarakhand, "Uttarakahand Char Dhaam Devasthanam Board" has been formed on 15th Janurary 2020.