नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय (Uttarakhand High Court, ) ने मंगलवार को पत्रकार उमेश शर्मा के खिलाफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) की छवि बिगाड़ने के मामले में दर्ज प्राथमिकी को रद्द कर दिया और मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए।
हाईकोर्ट ने सीबीआई को कहा है कि एफआईआर दर्ज कर सीएम के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के मामलों की गहन जांच की जाये।
न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की पीठ ने यह आदेश दिया है। यह आदेश राज्य के पत्रकार उमेश शर्मा की याचिका पर दिया गया है। उमेश कुमार ने अपनी याचिका में अदालत से देहरादून में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी।
एफआईआर में आरोप था कि पत्रकार ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री रावत का नाम पैसों के लेन-देन में घसीटा और उनकी छवि खराब की।
Copyright © 2013-21 ScoreExam.com